भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मौलाना महमूद मदनी के हालिया विवादित बयानों पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्य फैलाने वाले हैं और सरकार को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साक्षी महाराज ने इतिहास का हवाला देते हुए आपसी संघर्षों और अत्याचारों का उल्लेख किया और भारत में मुसलमानों की सुरक्षा और समान अधिकारों की बात कही। उन्होंने वंदे मातरम की गरिमा पर चोट पहुँचाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने और धार्मिक भड़काऊ बयानों पर कानून के तहत सख्त कदम उठाने की मांग की। वीडियो में देखें पूरा मामला और राजनीतिक प्रतिक्रिया। <br /> <br />#SakshiMaharaj #MaulanaMadani #ControversialStatement #IndiaNews #ReligiousHarmony #BJPNews #VandeMataram #ReligiousDebate #FIRDemand #PoliticalUpdate
